दातोंको प्राकृतिक रूप से कैसे चमकाएं, दोस्तों इस पोस्ट में आपको आज ऐसे बहुत सारे उपाय बताएंगे जिससे कि आपके पीले दांत प्राकृतिक रूप से सफ़ेद और चमकदार हो जायेंगे. और ये दांतो के पीलेपन को दूर करने के उपाय पूरी तरह घरेलू और प्राकृतिक है, इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी तरह का साइडइफेक्ट होने का डर नहीं है, और ये तरह सुरक्षित है. इसके अलावा बाजार में मिलने Teeth Whitner प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं लेकिन हम लोग यहाँ अपने पीले दांतों को सफेद करने के लिए घरेलू नुस्खें का प्रयोग करेंगे, और यह बाजार में मिलने वाले महंगे tooth whitener प्रोडक्टों की अपेक्षा काफी सस्ते भी हैं और सुरक्षित भी है, तो नीचे दिए गए सारे उपाय पढ़लें और अपने पीले दांतों को प्राकृतिक रूप से कुछ ही दिनों में सफेद बनाइए.
दांतों पर रगड़ें। संतरे के छिलके में विटामिन सी और कैल्शियम के साथ माइक्रोऑर्गेनिज्म होता है जो दांतों की मजबूती और चमक बनाए रखता है।