1 min read

पीलिया रोग के घरेलू उपचार

Piliya Ke Lakshan –पीलिया केलक्षण 

त्वचाऔर आंखों कापीलापन,     नींद बहुतआना ,     उल्टियां,    दाईं तरफपेट में दर्द,   स्टूल में बदलाव,  पेशाब गहरे पीलेरंग का आना,    कमजोरी, बदन में दर्द, थकान,     बुखार

 पीलिया होने पर चिकनाई( घी , तेल ) , तेज मिर्च मसाले , उड़द चनेकी दाल , बेसन , तिल , हींग , राई , मैदा सेबने सामान , तलीवस्तु आदि।अशुद्ध बासी खाना , मांस,
शराब , चाय कॉफी भी लें। तेजगर्मी से औरअधिक शारीरिक मेहनतसे बचना चाहिए

पीलिया होने पर साफसुथरा गन्ने कारस , नारियल पानी , नारंगी या संतरे का रस, मीठे अनार का रस,फालसे का जूस, फलों में चीकू, पपीता , खरबूजा , आलूबुखारा , पतली छाछ  चपातीबिना घी लगीखा सकते है।दलिया , जौ कीचपाती या सत्तू, मूंग की दालका पानी थोड़ासा काला नमक  काली मिर्च डालकर लेसकते है। सब्जीमें लौकी तोरई , टिण्डे , करेला , परवल , पालक आदि लेसकते है।
loading…

पीपल के कोमलपत्ते पीलिया मेंबहुत फायदेमंद साबितहोते है। चारपांच पीपल केनए पत्ते ( कोंपल) एक चम्मच मिश्रीया शक्कर के साथबारीक पीस लेंइसे एक गिलासपानी में डालकरहिला लें। बारीकचलनी से छानले। ये शरबतसुबह और शामको दो बारपिएं। चार पांचदिन पीने सेजरूर फायदा नजरआएगा। सात दिनतक पी सकतेहै।
मूली का वोहिस्सा जहाँ सेपत्ते शुरू होतेहै यानि टहनीऔर पत्ते दोनोंको पीसकर रसनिकाल लें। आधाकप इस रसमें एक चम्मचमिश्री मिलाकर सुबहखाली पेट पांचसात दिन पीनेसे पीलिया ठीकहो जाता है।
संतरे का रस सुबह खाली पेट रोज पीने से पीलिया में आराम मिलता है।
फिटकरी पीलिया से आराम पाने के लिए आपको फिटकरी को भूनना है उसके बाद उसका चूर्ण बना ले और दिन 2 से 4 बार छाछ के साथ उसका सेवन करे |
गोखरु की जड़-पीलिया से राहत पाने के लिए आपको गोखरु की जड़ का काढ़ा बना कर पानी के साथ दिन 3 से 4 बार पीना है जिससे की पीलिया के रोग में आपको काफी आराम मिलेगा |
त्रिफला को पीसे और रात में उसको पानी में भिगो कर रख दे और उसको भिगोने के बाद रात भर ऐसे ही रखे रहने दे और सुबह उठ कर उसको पीये ऐसा आपको लगातार 15 से 20 दिन तक करना है |
नींबू का रस पीलिया के मरीज़ो के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसीलिए आप डेली दिन 4 से 5 बार कम से कम 20ml नींबू का रस पीना है जिससे की पीलिया जैसी बीमारी का इलाज हो जाता है |
धनिया के बीज को रातभर पानी में भिगो दीजिये और फिर उसे सुबह पी लीजिये। धनिया के बीज वाले पानी को पीने से लीवर से गंदगी साफ होती है।
एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ त्रिफला रात भर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह इस पानी को छान कर पी जाएँ। ऐसा 12 दिनों तक करें।
जौ आपके शरीर से लीवर से सारी गंदगी को साफ करने की शक्ति रखता है।
सरसों के तेल की खली १०० ग्राम का चूर्ण बना लें इस चूर्ण की चम्मच मात्रा१०० ग्राम दही में मिलाकर सुबह बजे लें स्वाद अनुसार नमक या चीनी भी डाल सकते है एक सप्ताह लगातार लेने से पीलिया मल मार्ग से बाहर निकलजायेगा..लेकिन घीतेल में तली चीजो से १० दिनो तक परहेज करें एक सप्ताह में पीलिया जड से समाप्त हो जायेगा 

टमाटर पीलिया के रोगी के बहुत लाभदायक होता है। एक गिलास टमाटर के जूस में चुटकी भर काली मिर्च और नमक मिलाएं। यह जूस सुबह के समय लें। पीलिया को ठीक करने का यह एक अच्छा घरेलू उपचार है। 

नीम के पत्तों को धोकर इनका रस निकाले। रोगी को दिन में दो बार एक बड़ा चम्मच पिलाएँ। इससे पीलिया में बहुत सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *