इन दिनों हेयर स्ट्रेंथ कराने का Trend चल रहा है। इसमें कोई शक नहीं की permanent Hair Straight कराने से आपको मनचाहा लुक मिल जाता है पर कुछ माह बाद आप परेशां हो उठती है निचे की और बालो के कड़े और दो मुहे होने के जैसी समस्या उतपन हो जाती है। इसलिए बेहतर होगा की अपने किचेन में मोजुद सामग्री के उपयोग से बालो के नेचुरल तरीके से स्थायी रूप से straight करने के साथ ही उन्हें बनाये खूबसूरत और चमकदार
Milk & Honey: दूध और शहद ये दोनों सामग्री Hair Straightening का काम करते है। एक कप दूध में दो चम्मच हनी मिक्स करे उसमे कुछ फ्रेश स्ट्रॉबेरी को Mesh करके मिलाये। दूध शहद और Strawberry के इस मिक्स को बालो पे लगाए। दो घंटे बाद बालो को पानी और माइल्ड शैम्पू से धो ले. बालो में फर्क दिखेगा ।
Egg & Olive Oil / अंडा और ओलिव आयल: दो अंडो में ओलिव आयल की कुछ बूंदे मिलाये. इस मिश्रण से बालो और सिर की अच्छी तरह मसाज करे. एक घंटे तक बालो में लगा रहने दे. बालो धोने के बाद आप पाएंगी की वे Soft & Shiny हो गए. ये Hair Mask नेचुरल तरीके से बालो को स्ट्रैटिग करने में मददगार है.
ral Hair Straightening भी करता है. बाल धोने के बाद एक मग में पानी ले और उसमे सिरके की कुछ बुँदे मिलाये और उससे बालो की धोये. अंत बार साफ़ पानी से बालो को धो ले.