उम्र के बढ़ाने के साथ-साथ बालो का सफेद होने स्वाभाविक है. परन्तु बदलती जीवनशैली और खानपान की गड़बड़ी जैसे बहुत सारे बदलावों के फलस्वरूप बालों का कम उम्र में सफेद हो जाना एक बहुत बड़ी समस्या है. समय से पहले बाल सफेद होने के अनेक कारण होते है. विटामिन बी, आयरन, कॉपर और आयोडीन जैसे तत्वों की कमी से अक्सर यह समस्या होती है.
बाल सफ़ेद होने के कारण The cause of white hair :-
1.शरीर में पोषण की कमी
2. हार्मोन इंबैलेंस (Hormone Inbailens)
3.बढ़ती उम्र (growing old)
4. थायराइड की समस्या (Thyroid problem)
सफ़ेद बालो को काला करने के आसान उपाय Easy ways to black hair
6. जैतून का तेल: जैतून के तेल को हल्का गर्म करें। इसमें 4 ग्राम कपूर मिलाकर इस तेल से मालिश करें। इसकी मालिश से कुछ ही समय में रूसी खत्म हो जाएगी और बाल भी काले रहेंगे।
9. प्याज का रस: कुछ दिनों तक, नहाने से 1/2 घंटा पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। इससे बाल काले होने लगेंगे।